बृजेश चतुर्वेदी
आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ का चेहरा और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएँ एक बड़ी ताकत है तो चुनौतियाँ भी कम नहीं है। पश्चिम से पूर्व तक राज्य के व्यापक भृमण और विभिन्न सूत्रों से मिल रही अपडेट में जो जमीनी हकीकत देखी गई उसमें ताकत और चुनौतियाँ दोनों दिखाई दी है।
भाजपा की ताकत
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा है।
2022 विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन पीढ़ियों के लिए चलायी जा रही 37 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मोदी सरकार हर आयु, हर वर्ग और विशेषकर महिलाओं को लाभ देने के लिए 17 ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे महिला मतदाताओं में मोदी का सर्वाधिक प्रभाव अभी भी बना हुआ है। बच्चे के गर्भ में आने से लेकर बच्चा पैदा होने, पढाई, दवाई, सभी के लिए चरणवद्ध योजनाएं है। गर्भवती महिलाओं से लेकर सीधे लाभ देने के मोदी की नीति काफी सफल दिखाई दे रही है। मोदी सरकार से पहले सरकार की योजनाओं का लाभ पुरुष तक सीमित था लेकिन मोदी सरकार ने कल्याण की समस्त योजनाएं आवास, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, नाबालिग बच्चों के नाम आ रही धनराशि के खातों का संरक्षण आदि तमाम योजनाओं का लाभ सीधे महिलाओं को मिल रहा है। इसलिए तमाम विरोध, मंहगाई, बेरोजगारी, छुट्टा जानवर आदि समस्याओं के बाद भी महिलाओं में मोदी का प्रभाव सबसे अधिक अभी भी दिखाई दे रहा है। जो भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ईमानदार चेहरा और कड़ी मेहनत। अन्य सरकारों की तुलना में बेहतर कानून व्यवस्था ।हिंदुत्व एजेण्डे का प्रभाव ।राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण । उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या द्वारा दिया गया बयान“अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है ।“योगी आदित्यनाथ द्वारा मथुरा में कृष्ण मंदिर निर्माण की घोषणा । इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर कराये जा रहे विकास कार्य एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ का हिंदुत्व वादी चेहरा भी शामिल है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुस्लिम माफियाओं पर की गयी कार्यवाई, उनकी सम्पतियों को अटैच करना, अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाना । कोरोना संकट में दी जा रही खाद्यान्न योजनाओं का लाभ। डबल इंजन सरकार होने का लाभ। माऊथ पब्लिसिटी आक्रामक सियासत पिछले तीन महीनों से प्रदेश भर में लगातार हो रहे लोकार्पण एवं शिलान्यास कानपुर में मिले नोटों को लेकर जिस तरह भाजपा अखिलेश यादव पर हमला कर रही है। उससे सपा की छवि खराब हुई और नुकसान भी होगा। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूरी भाजपा टीम गुण्डाराज को लेकर जिस तरह से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव पर हमला कर रही है उससे जनता के दिमाग में सपा शासनकाल की गुण्डई की यादे ताजा हो रही हैं। जब प्रधानमंत्री कानपुर में मिले नोटों का जिक्र करते है तो 2016 में नोट बन्दी की चर्चा हो जाती है। 2017 विधानसभा चुनाव में नोटबन्दी से आम जनता में अच्छा संदेश गया था और लोग कहते थे कि सपा सरकार में लूट की गयी है उनका नोटबन्दी से बहुत नुकसान हो जायेगा।
भाजपा की कमजोरी एवं चुनौतियाँ-
बेरोजगारी मंहगाई छुट्टा जानवर विधायकों के खिलाफ नाराजगी समाजवादी पार्टी का छोटे छोटे जातीय दलों के साथ गठबंधन किसान आंदोलन का प्रभाव अल्पसंख्यक मतों का ध्रुवीकरण पिछड़ी जातियों में अखिलेश यादव का बढ़ता प्रभाव योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ब्राह्मणों एवं पिछड़ों की नाराजगी जाति विशेष को संरक्षण देने का आरोप माफियाओ के खिलाफ कार्यवाई करने में भेदभाव निचले स्तर पर भ्रष्टाचार प्रशासनिक दबंगई अधिकारियों द्वारा जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा भाजपा कार्यकर्ताओं को अपेक्षाकृत सरकार से सहयोग और समर्थन न मिलना कोरोना संकट में आक्सीजन के बिना हुई मौतों से प्रभावित परिवारों की नाराजगीसपा की रैलियों में जुटी भीड़ बसपा मुखिया मायावती का अपेक्षाकृत सक्रिय न होने से भाजपा से नाराज और राजनीतिक भविष्य को लेकर चिन्तित बसपा से जुड़े नेता कार्यकर्त्ता लगातार सपा में शामिल हो रहे है।
कांग्रेस और बसपा की कमजोर स्थिति होने के कारण सपा की रैलियों में जुटी भीड़ से परसेप्शन बन गया है कि सीधी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है। इस परसेप्शन से सत्ता से नाराज और फ्लोटिंग मतदाताओं का समर्थन सपा को मिल सकता है। फ्लोटिंग मतदाता सभी वर्गों से जुड़े होते है और इनकी सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका होती है। उत्तर प्रदेश जहाँ 7 चरणों में चुनाव होते हैं इनमें फ्लोटिंग मतदाता जिसके साथ होते है। सरकार उसी की बनती है। भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती फ्लोटिंग मतदाताओं को सपा के साथ जाने से रोकना है। फ़्लोटिंग मतदाता परसेप्शन के आधार पर ही समर्थन और विरोध करते हैं।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …