बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यरो) प्रतिबंधित जमीनों और सड़क पर अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले सपा नेता के यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं तो पार्टी नेताओं के साथ वह डीएम की चौखट पर पहुंच गया। सपाइयों ने कार्रवाई न करने की डीएम से गुहार लगाई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के वालापीर मोहल्ला निवासी सपा नेता और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां ने प्रतिबंधित जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण करवा लिया। उन्होंने मोहल्ले की एक सड़क के ऊपर लेंटर डलवा कर रास्ते को बन्द कर दिया। इसके लिए नगर पालिका की ओर से कैश खां को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण खुद ध्वस्त का समय दिया था, लेकिन इसके बावजूद न तो उन्होंने अतिक्रमण हटाया और न ही रास्ता खोला।
पुलिस फोर्स और पीएसी बुलाई
मंगलवार को प्रशासन ने उनका अवैध निर्माण ढहाने के लिए पुलिस फोर्स और पीएसी बुला ली। मामले की जानकारी होते ही उसने पार्टी नेताओं को इकट्ठा किया और फिर कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मुलाकात की। यहां सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, जय कुमार तिवारी उर्फ बउअन, हसीब हसन, नाजिम खां, भोले कुरैशी, मुन्ना दरोगा आदि ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रोकने के लिए डीएम से गुहार लगाई। कहा कि थोड़ा समय दे दीजिए वह खुद ही अवैध निर्माण हटवा लेंगे। हालांकि प्रशासन उन्हें बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा।