0-4480x2038-0-0#

कन्नौज : बसपा का शक्ति प्रदर्शन, जलूस निकाल कर दिया डीएम को ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यरो) लंबे समय बाद बसपा नेताओं ने भीड़ जुटाकर विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर नीले झंडों से पट गया।

बसपा के लोकसभा प्रत्याशी इमरान बिन जफर की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकजुट हुए। डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में नारेबाजी करते हुए बसपाइयों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां डीएम ऑफिस के सामने जमीन पर बैठकर पार्टी नेताओं ने धरना दिया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर रोष जताया।

सरकार पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान बसपा नेता इमरान बिन जफर ने कहा कि बहन जी के आह्वान पर बाबा साहब के सम्मान में बसपा के द्वारा ये प्रदर्शन किया जा रहा है। जो भी अंबेडकरवादी लोग हैं आज वो सब सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

बोले- सपा और कांग्रेस रच रहे ढोंग

लोकसभा प्रत्याशी रहे बसपा नेता इमरान बिन जफर ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग भाजपा से मिले हुए हैं। यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और सपा के लोग आज बाबा साहब के सम्मान में प्रदर्शन करने का ढोंग रच रहे हैं। सपा और कांग्रेस का इतिहास देखें तो पता चलेगा कि इन लोगों ने ही अंबेडकरवादियों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है।

बोले- मायावती ही दलितों की सच्ची हितैषी आज वोट बैंक की राजनीति करने के लिए सभी दल उनके नाम की तख्तियां लेकर घूम रहे हैं। जबकि सिर्फ बहन मायावती ही बाबा साहब को सच्चे मन से मानतीं हैं और उनका सम्मान करती हैं। हम सभी लोग बाबा साहब के सम्मान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज करवा रहे हैं।

Check Also

कन्नौज : सपा नेता का निर्माण ध्वस्त करने की तैयारी, पार्टी ने डीएम से लगाई गुहार

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यरो)  प्रतिबंधित जमीनों और सड़क पर अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *