फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यरो) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान से गुस्साये बसपाइयों ने जे एन वर्मा रोड स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन देने को लेकर बसपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। प्रशासन और बसपाइयों के बीच सहमति के चलते दस लोगों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। विनोद गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता बाबा साहब की मूर्ति के समक्ष एकत्र हुए कार्यकर्ताओं की बढती भीड़ को देखकर सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को अपने प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर भेजा, लेकिन बसपा नेताओं में उन्हें ज्ञापन देने से इंकार कर दिया और कहां कि बे जिलाधिकारी को ही ज्ञापन सौंपेंगे। इस बात को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बसपा कार्यकर्ताओं को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। आखिर को दोनों पक्षों में समझौता हुआ,कि जिला मुख्यालय को 10 आदमी जाएंगे जिस पर 10 लोगों ने मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बाबा साहब पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अवैध टिप्पणी गलत है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं यह भी मांग की गई कि बे अगर इस्तीफा ना दें तो उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। धरना प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने भागीदारी की। दूसरी ओर भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन ने भी इसी संदर्भ तक ज्ञापन दिया। इस मौके पर हरिओम, भानू कुमार, कन्हैयालाल,देव राज सिंह रघुवीर सिंह,सुनील कुमार , किशन कुमार,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
