ईडी दफ्तर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

ईडी का कोई अधिकारी नहीं मिला- संजय सिंह
नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यरो)
 दिल्ली में कैश कांड अब बड़ा मुद्दा बनते जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अब प्रवेश वर्मा मामले को लेकर ईडी दफ्तर पहुंच गए है। संजय सिंह ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। बात दें कि कैश कांड को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आक्रमक है।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “ये शिकायत पत्र उन्होंने सिर्फ लिया है। कोई अधिकारी उनसे मिला नहीं इसलिए कोई कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला है इसलिए ईडी क्या करेगी इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता,लेकिन आधिकारिक रूप से ये शिकायत पत्र उन्हें मिल चुका है जिसकी रिसीविंग हमें मिली है।
क्या है कैश कांड का पूरा मामला?
दिल्ली में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को कैश बांटने का आरोप लगाया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वीडियो जारी करके बीजेपी को घेरा था। पार्टी का कहना है कि प्रवेश वर्मा वोट के किए पैसा बांटकर महिलाओं के वोट खरीद रहें हैं। आतिशी ने दावा किया कि महिलाओं को लिफ़ाफ़े में 1100 रुपए दिए जा रहें हैं।

Check Also

नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबासाहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे : खरगे

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *