‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन पर हंगामा : गायिका देवी के माफी मांगने पर बोले लालू यादव : महिला विरोधी है भाजपा

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यरो) बिहार में नया विवाद छिड़ गया है। पटना के बापू सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी। इसमें भोजपुरी गायिका देवी ने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाया। कार्यक्रम में बैठे लोगों ने इस पर हंगामा कर दिया। इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी करार दिया है। साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘ये संघी ‘सीता माता’ सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते हैं?’
लालू यादव ने अपने पोस्ट में कहा, संघियों और भाजपाइयों को ‘जय सियाराम, जय सीताराम’ के नाम और नारे से शुरू ही नफरत है, क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है और ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।
भाजपाइयों ने माइक पर माफी मंगवाई
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने ‘सीताराम’ बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफी मंगवाई। साथ ही माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। ये संघी ‘सीता माता’ सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?
उनकी पार्टी की ओर से भी इस मामले पर सरकार को घेरा गया है। आरजेडी ने एक पोस्ट में कहा, रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान, श्री राम ने सबको ‘सन्मति’ दी पर संघियों ने अपने मस्तिष्क में केवल घृणा और कट्टरपंथ को जगह दी। संघियों को बिहार की राजनीति में सत्तालोभी नीतीश कुमार ने जगह दी।

Check Also

सपा ने यूपी उपचुनाव में हारी सीटों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदान केंद्रों की मांगी सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो)  उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *