सपा ने यूपी उपचुनाव में हारी सीटों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदान केंद्रों की मांगी सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो)  उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सपा ने आयोग से मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने की मांग की है। सपा ने उन सात सीटों की डिटेल्स जारी करने की मांग की है, जहां वह हारी थी। ज्ञापन देने वालों में केके श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह शामिल थे।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद सीटों की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने की मांग की। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर 2024 को हुए उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे। 23 नवंबर 2024 को इसके नतीजे घोषित किए गए थे। सपा इन सभी सीटों पर चुनाव हार गई थी। बयान में कहा गया कि सपा, चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग दोहराती है। नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने सिर्फ दो सीटें शीशामऊ (कानपुर) और करहल (मैनपुरी) जीती थीं।
केंद्र सरकार ने चुनाव के नियमों में किया बदलाव
बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह चुनाव के नियमों में बदलाव किया था। इसमें सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकना है। ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *