बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यरो) आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को लेकर एक प्रेस वार्ता आहूत की गई। प्रेस वार्ता में निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश की जनता के लिए काम कर रहे है। लगातार मोदी व योगी की सरकार गरीब विकास सम्बन्धी योजनाये बना कर गरीब को विकाश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। कल स्वामित्व योजना के तरह मोदी जी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से ज्यादा गांवों में संपत्ति मालिकों को ‘अधिकार दस्तावेज’ के तौर पर 58 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। जहां संपत्ति कार्ड बांटे जाएंगे। स्वामित्व’ योजना की शुरुआत 2020 में की गई थी। प्रधानमंत्री की तरफ से संबोधित किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, एमपी, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर एवं लद्दाख के 50,000 गांवों के 58 लाख संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटली तैयार करना ताकि वे ज्यादा सही, पारदर्शी और सुरक्षित हो सकें. जमीन के मालिकाना हक के अधिकारों को साफ रूप से परिभाषित करना ताकि भूमि विवादों को कम किया जा सके। जमीन के स्वामित्व के स्पष्ट प्रमाण के आधार पर किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना, जमीन को एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में मान्यता देना और इससे जुड़े अधिकारों को सुरक्षित करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है । इसके अलावा स्पष्ट भूमि स्वामित्व के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य में भी तेजी आएगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया,जिला महामंत्री हरिवक्स सिंह , जिला मीडिया शरद मिश्रा, अशोक सिंह, उपस्थित रहे।