नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में संगठन पर्व को लेकर चल रही महत्वपूर्ण बैठक पूरी हो चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। बैठक में देशभर से सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए। संगठन पर्व के अंतर्गत चल रहे संगठन के आंतरिक चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने संगठन चुनावों के लिए समयसीमा तय कर दी है। माना जा रहा है 10 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा, जबकि 15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव करा लिया जाएगा। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसे जनवरी के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मतलब साफ है, कि बीजेपी को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनवरी में मिल जाएगा। इसी बैठक के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को और ज्यादा सशक्त बनाने पर जोर दिया। बैठक में जेपी नड्डा ने संविधान दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को विशेष रूप से मनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह पूरे वर्ष भर देशभर में मनाया जाएगा। इसमें वाजपेयी सरकार की उपलब्धियों और उनके ऐतिहासिक फैसलों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस क्रम में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध में जीत, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्रामीण सड़क योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसे वाजपेयी सरकार के प्रमुख फैसलों को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी देशभर के कई हिस्सों में लगाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वाजपेयी के योगदान को जान सकें। बीजेपी ने इस अभियान को जनसंपर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की योजना बनाई है। बैठक में संगठन चुनावों और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती समारोह के साथ ही आगामी चुनावों के मद्देनजर रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। पार्टी ने संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह संगठन पर्व पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावों में सफलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Check Also
अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा खत, पूछे कई सवाल?
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजीरवाल ने नये साल के दिन …