डॉ. अंबेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) वामदल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिला मुख्यालयों में विरोध दर्ज किया।
वामदलों की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यसभा में श्री शाह की डॉ.बी.आर.अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ देश भर में व्यापक गुस्सा है। जगह-जगह विरोध हो रहे हैं, लेकिन न तो शाह और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने और उपचारात्मक कार्रवाई करने को तैयार हैं। इसके खिलाफ आज वाम दलों ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के तहत राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिला मुख्यालयों पर विरोध दर्ज किया।
देश की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा),मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा),ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआइएफबी) एवं रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने संयुक्त रूप से आज के विरोध का आह्वान किया था। राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर से अमित शाह के इस्तीफे की मांग के साथ प्रदर्शन शुरू हुआ और बुद्ध स्मृति पार्क के पास एक सभा आयोजित की गई, जिसे विभिन्न दलों के नेताओं ने संबोधित किया। राजधानी पटना में आज के प्रदर्शन में भाकपा माले के अमर,सरोज चौबे, के.डी.यादव, महबूब आलम,अभ्युदय, माकपा के सर्वोदय शर्मा, सत्येंद्र यादव, मनोज चंद्रवंशी, शिवकुमार विद्यार्थी, भाकपा के गुलाम सरवर आजाद, विनोद कुमार, विश्वजीत कुमार सहित जितेंद्र कुमार, समता राय, शिवसागर शर्मा, शंभूनाथ मेहता, पन्नालाल सिंह, अनय मेहता, संजय यादव, सबीर कुमार, प्रीति कुमारी, पुनीत कुमार, विनय कुमार शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री आलम ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की घृणा का प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है, लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान की जगह मनुस्मृति को थोपने की भाजपाई कोशिश को देश की जनता बेनकाब करेगी। पटना के अलावा आरा, दरभंगा, सिवान, मुजफ्फरपुर, बेतिया में भी प्रदर्शन किए गये।

Check Also

लालू यादव से मुलाकात के सवाल पर भड़के बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को मीडिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *