बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को कल देर रात अमरोहा स्थानांतरित कर दिया गया। उनकी जगह मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार जिले के पुलिस कप्तान होंगे। वह 3 साल पहले कन्नौज में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं। मंगलवार को जिन 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए उनमें कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद का नाम भी शामिल है। कन्नौज में उन्होंने 1 अगस्त 2023 को चार्ज सम्हाला था। यह संयोग ही है कि श्री आनंद के पूर्वाधिकारी कुंअर अनुपम सिंह भी यहां से अमरोहा ही गए थे जिन्हें अब सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।11 अगस्त 2024 को कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव को रेप केस में जेल भेजने के बाद उनका नाम चर्चा में आया था वे तब और ज्यादा चर्चा में आये जब दो- दो शासनादेशो का अतिक्रमण कर उन्होंने राजनीतिक दवाब में एक राजपत्रित अधिकारी तत्कालीन बीडीओ सदर अमित कुमार सिंह के विरुध्द बिना किसी जांच या निर्देश के एफआईआर दर्ज करवा दी। पिछले कुछ समय से जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ गया था जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम हो रही थी। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के भी खूब आरोप लगे।
हाल ही में ठठिया में दो समुदायों के बीच हुए विवाद को पुलिस दबाने में लग गई थी। मीडिया कर्मियों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस की ओर से उन्हें नोटिस थमा दीं गईं। जिस कारण एसपी अमित कुमार आनंद की कार्यशैली को लेकर मीडिया कर्मियों में भी रोष पनपने लग गया था। ऐसे में एसपी का ट्रांसफर होने पर जिले भर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।
जिले की पुलिस की कमान अब नए एसपी विनोद कुमार के पास होगी। वे फिलहाल पड़ोसी जनपद मैनपुरी में तैनात थे। चित्रकूट के मूल निवासी सरल स्वभाव और ईमानदार छवि वाले एसपी विनोद कुमार 3 वर्ष पहले कन्नौज में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रह चुके है यहां से उनका तबादला सोनभद्र हुआ था जहां से प्रोन्नति पाकर 97 बैच के पीपीएस अधिकारी विनोद कुमार भारतीय पुलिस सेवा में आये और उन्हें 2014 बैच आवंटित हुआ। श्री कुमार को एसपी के रूप में मैनपुरी में पहली तैनाती मिली और वहां उनका कार्यकाल बेहद सफल माना जाता है। अब एक बार फिर वह कन्नौज आ रहे हैं। इस बार जिला पुलिस की कमान उनके हाथों में होगी।
उनके गुरुवार को जिले का कार्यभार सम्हालने की आशा जताई गई है।