कन्नौज : पुलिस बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत दो और जख्मी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   पुलिस की बस ने बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को रौंद दिया। एक्सीडेंट के बाद बस पेट्रोल पंप की दीवार में जा घुसी। मौके पर ही एक प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और ननद घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ ने जमकर हंगामा किया।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि पुलिस बस का ड्राइवर नशे में था। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसा कन्नौज-पुलिस लाइन रोड पर हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बस चालक के नशे में होने का आरोप लगाए जाने पर उसका तत्काल परीक्षण कराया गया और वो नशे में नही पाया गया।

शनिवार शाम पुलिस लाइन से एनसीसी कैडेट्स को लेकर बस तिर्वा छोड़ने जा रही थी। जैसे ही बस पुलिस लाइन रोड से कन्नौज मोड़ पर पहुंची ड्राइवर ने तेज रफ्तार बस से कंट्रोल खो दिया। सामवेदी पेट्रोल पंप के सामने से आ रही बाइक में बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस पेट्रोल पंप की दीवार से टकरा कर रुक गई।

हादसे में बाइक से जा रही बक्शपुरवा गांव की रहने वाली महिला फिरोजा बेगम (38) की मौत हो गई। उनके पति कासिम अली और ननद तरन्नुम घायल हो गईं। हादसे के बाद बस छोड़कर ड्राइवर भाग गया। एक्सीडेंट होते हो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया।

फिरोजा बेगम प्रेग्नेंट थीं। वह पति कासिम अली और ननद तरन्नुम के साथ अल्ट्रासाउंड करवा कर शाम को बाइक से अपने गांव बक्शपुरवा जा रही थीं। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर 26 जनवरी की परेड का रिहर्सल चल रहा है। इसके लिए एनसीसी कैडेट्स को बुलाया गया था। उन्हीं को छोड़ने पुलिस की बस तिर्वा जा रही थी।

Check Also

मीटर रीडर नें लगाई फांसी,मौत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगला खैरबंद में किराये के मकान में रह रहे मीटर रीडर नें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *