झूठ का पुलिंदा है भाजपा का संकल्प पत्र : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने आज (17 जनवरी) को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। वहीं अब भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘बीजेपी के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी के किए गए काम और वादों की नकल बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। उन्होंने 100 बार बोला है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी फ्री की रेवड़ी देंगे। अब पीएम मोदी ऐलान करें कि फ्री की रेवड़ी सही है। मोदी कहें कि पहले जो कहा था वो गलत बोला है, देश के भगवान का प्रसाद है।’
ऐसे में केजरीवाल से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा कि क्या बीजेपी की तरह आप भी पहली कैबिनेट में 2100 रूपये प्रति महीने महिला को देने का प्रस्ताव पास करेंगे? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अपने वादे भी आम आदमी पार्टी से कॉपी करती है। बीजेपी के पास अपना कोई विजन नहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।

Check Also

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट : आतंकवाद का करारा जवाब करेंगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *