कन्नौज : भाजपा ने कन्नौज से असीम अरुण को मैदान में उतारा

तिर्वा से कैलाश और छिबरामऊ से फिर अर्चना पर दांव

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
अपनी बहु प्रतीक्षित दूसरी सूची जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जिन 85 उम्मीदवारों के नामो की आज देर शाम घोषणा की है उसमें जिले की तीन विधान सभा सीटें क्रमश: छिबरामऊ, तिर्वा और कन्नौज भी शामिल हैं। पार्टी ने तमाम कयासों को दर किनार करते हुए 196-छिबरामऊ से एक बार फिर पूर्व खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय को मैदान में उतारा है। जिले की हाट सीट मानी जाने वाली 197- तिर्वा से सिटिंग विधायक कैलाश सिंह राजपूत पर पार्टी ने फिर दांव लगाया है। यह और बात है कि राजनैतिक हलकों में कैलाश सिंह के कभी भोगांव तो कभी किसी और सीट से टिकट मांगने की चर्चाएं फ़िज़ां में गूँजती रही। एक बार तो उनके पालाबादल के भी कयास लगाए गए और किसी शरारती तत्व ने उनके सपा से टिकट मांगने की बात को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस अफवाह ने इतनी तेजी पकड़ी कि स्वयम कैलाश को अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पेज पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के दिल्ली स्थित आवास से एक फोटो वायरल करते हुए यह सफाई देनी पड़ी कि वे एक निजी काम से दिल्ली आए हैं और स्थानीय सांसद के साथ है।बहरहाल भाजपा ने उनकी इस निष्ठा पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से मैदान में उतार दिया है।198 कन्नौज सुरक्षित सीट पर टकटकी लगाए बैठे पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे को निराश करते हुए भाजपा ने इस बार हाल ही में आईपीएस से नेता बने असीम अरुण को टिकट दिया है। कानपुर के प्रतिष्ठित पुलिस आयुक्त पद से स्वेछिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति की पथरीली राहों पर कदम रखने वाले असीम अरुण बीते तीन कार्यकालों से सपा की परंपरागत सीट रही कन्नौज से ताल ठोंकेगे। यहां उनका मुकाबला सपा के निवर्तमान विधायक अनिल कुमार दोहरे से होगा। भाजपा 2017 की प्रचंड मोदी लहर में भी अनिल को खूंटे से नही उखाड़ पाई और उसके दिग्गज नेता बनवारी लाल 2454 मतों के मामूली अंतर से परास्त हो गए। तीन बार से लगातार विधायक अनिल कुमार दोहरे और असीम अरूण के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होगा। जिले के मतदाता आगामी 20 फरवरी को तीनों सीटों का फैसला ईवीएम में बंद कर अपने तीनो विधायकों का नाम मोहरबंद करेंगे जिसकी अधिकारिक घोषणा 10 मार्च को नतीजो के आने पर ही होगी।अटैचमेंट क्षेत्र

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *