बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मास्क एंव सोशल डिस्टेसिंग का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये। विधान सभा सामान्य निर्वाचन2022 को निष्पक्ष शांतिपूर्ण एंव व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सभी अक्षरशः पालन करें। लापरवाही किसी भी दशा में क्षमा नही की जायेगी।यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल मंडी समिति कन्नौज का निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिये। उन्होनें पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि रवानगी स्थल में साफ-सफाई, पेयजल, प्रत्येक मतदान कार्मिक के बैठने की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि समस्त व्यवस्थायें अपने-अपने व्यक्तिगत पर्यवेक्षण में अत्यन्त सतर्कता बरतते हुये समय से सुनिश्चित करायें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दलों को प्रस्थान दिवस में समस्त निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु मतदेय स्थल के बढ़ते क्रम में एक से प्रारम्भ करते हुये अंत तक प्रत्येक टेबल अधिकतम बूथ आवंटित करते हुये टेबल लगाने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।उन्होनें कहा कि मतदान दलों के सूचना तैयार करने हेतु बैठने, शुद्ध पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होनें कहाकि रिजर्व में रखे गये कार्मिकों के बैठने की अलग व्यवस्था करायी जाये तथा कार्मिकों की उपस्थित भी दर्ज की जाये।श्री मिश्र ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि स्ट्रांग रूम के लिये सी0सी0टी0वी0 कैमरें स्थापित किया जायें तथापर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होनें कहा कि रवानगी पर कोविड हेल्प डेस्क एंव चिकित्सक की टीम सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),अपर पुलिस अधीक्षक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थें।
Check Also
बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …