कन्नौज : पोलिंग बूथों की व्यवस्था देखने निकले डीएम एसपी ने की निर्भय मतदान की अपील

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है । चुनाव आयोग एंव कोविड-19 के नियमो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई एंव पानी की व्यवस्था दुरूस्त की जाये।शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहे। यह अपील आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समृद्वी फार्मेसी कॉलेज छिबरामऊ, प्राथमिक विद्यालय उसमानपुर  छिबरामऊ एवं ए०के० डिग्री कॉलेज असालताबाद तिर्वा के मतदेय स्थलों एंव फोर्स की ठहरने हेतु स्थलों का निरीक्षण करते हुये दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, जनरेटर आदि की व्यवस्थाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर किसी भी प्रकार गंदगी नही रहनी चाहिए। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि मतदेय स्थलों पर फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की आदि मतदान में प्रयोग की जाने वाले सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर पेयजल शौचालय विकलांग वोटरों के रैंप आदि की व्यवस्था सर समय पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा कि मतदान करना हम सबका समझाने का अधिकार है किसी के बहकावे में ना आए देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्वयं मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी छिबरामऊ, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *