महिला सम्मान राशि और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए चुनें केजरीवाल की सरकार : आतिशी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी ने सोमवार को कहा कि ‘आप’ की सरकार बनने के बाद हर महिला को 2100 रुपए की सम्मान राशि और बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त होगा इसलिए दिल्ली की जनता इस बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुने।
सुश्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए आज कहा , “चुनाव का दिन बहुत जरूरी दिन होता है क्योंकि जनता वोट एक दिन डालती है, लेकिन उस वोट का असर पांच साल तक चलता है इसलिए सही जगह पर वोट डालना जरूरी है। अगर हमने गलती से गलत पार्टी को वोट दिया तो पांच साल तक वोट का फैसला नहीं बदला जा सकता।”
उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, उन्होंने दिल्ली के आम और गरीब लोगों को सुविधा देने का काम किया। भाजपा वाले श्री केजरीवाल और आप को गालियां देते हैं। उन्हें गालियां देना बहुत आसान है, लेकिन उनके जैसे काम करना बहुत मुश्किल है। आप की सरकार बनने से पहले हजारों रुपए के बिजली के बिल आते थे। हर छह महीने के बाद बिजली की कीमत बढ़ जाती थी और लंबे-लंबे पावर कट लगते थे लेकिन अब लोगों के घर में 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब होती थी। उन स्कूलों की छत से पानी टपकता था, टॉयलेट गंदे होते थे, पीने का पानी नहीं होता था और बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ते थे। अब सरकारी स्कूलों में काफी सुधार हुआ है। बच्चों के लिए कुर्सी-मेज, पानी और टॉयलेट की सुविधा अच्छी हुई है। आज सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों के जरिए लोगों को मुफ्त इलाज व दवाइयां देने का काम किया है। महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है। दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा दी है और अभी तक एक लाख बुजुर्गों को इस सुविधा का लाभ मिला है। अगर जनता इन दो योजनाओं का भी लाभ उठाना चाहती है तो उन्हें 05 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाना होगा।
सुश्री आतिशी ने आगे कहा कि अभी आपके पास कांग्रेस के लोग आएंगे, लेकिन कांग्रेस का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है। कांग्रेस को वोट देना वोट बर्बाद करने जैसा है। फिर भाजपा के लोग आएंगे। भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी जनता के बीच आए थे लेकिन वह सुबह से लेकर रात तक सिर्फ गाली-गलौज करते हैं। क्या जनता ऐसे व्यक्ति को सत्ता में लाना चाहेगी?

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *