चाइनीस मांझा के विरोध में डीएम व एसपी को सौपां ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद शहर में चाइनीस मांझा प्रतिबंधित होने के बाद भी लगातार दुकानों से बिक्री हो रहा हैं इस संबंध में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के द्वारा पिछले काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा था, आज चाइनीज मांझा को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद आलोक प्रियदर्शी तथा जिलाधिकारी फर्रुखाबाद की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल को पूरे शहर में खुलेआम चाइनीज़ मांझा हर दुकान से बिक्री किए जाने और पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया और कहा यह तीन दिनों के अंदर चाइनीस मान्य पर रोक ना लगाई गई तो पूरे शहर को बंद कर कर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि बहुत बड़ा दुर्भाग्य है की लोकल पुलिस को सब जानकारी होने के बाद भी चाइनीस मांझा बिक्री बंद होने की जगह लगातार हो रहा है जबकि यहां हर व्यक्ति के लिए इतना घातक है इसके बाद भी पुलिस की मिली भगत से इसकी बिक्री हो रही है पुलिस अधीक्षक ने पूरी तरह से अशास्त किया है की चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी और जो भी पुलिसकर्मी इसमें लिफ्ट पाए जाएंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी फर्रुखाबाद काइट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र वाजपेई ने कहा आए दिन पशु पक्षी बच्चे और युवा घायल हो रहे हैं पर प्रशासन आंखें बंद किए हुए आराम से बैठा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कोमल पांडे, पंकज मिश्रा सरताज खान, अतहर जाफरी, पवन तिवारी, सोनू पांडे, आलोक बाजपेई, आलोक मिश्रा भरे, निशु दुबे, मोहित खन्ना, श्यामेंद्र दुबे नीरज, अनिल द्विवेदी, इमरान खान, अमन कश्यप,बंटी कटियार, मृदुल चतुर्वेदी, राजेश मिश्रा, रईस नवाब ,हाजी शादाब अली शाहिद बड़ी संख्या में विकास मंच के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *