महाकुंभ दर्दनाक हादसे पर भावुक हुए सीएम योगी, पीड़ित परिवार को सरकार देगी 25-25 लाख रुपए

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। प्रशासन ने यह जानकारी दी है। इसी बीच महाकुंभ हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच चुके थे और ब्रह्म मुहूर्त का इतंजार कर रहे थे। 8 करोड़ लोग प्रयागराज में थे। वैरिकेड टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद राहत कार्य भी तेजी के साथ किया गया।
न्यायिक जांच के आदेश
सीएम योगी ने महाकुंभ हादसे के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जस्टिस हर्ष कुमार के नेतृत्व में जांच की जाएगी। 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग जांच करेगा। योगी ने बताया कि शंकराचार्य ने पूरा सहयोग दिया। योगी ने कहा कि हादसा बड़ा दुखद था। कल मुख्य सचिव और डीजीपी प्रयागराज में हुए हादसे की जानकारी लेने जाएंगे।
राहत राशि का ऐलान
योगी सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है। सरकार पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, मां गंगा के पास वाले घाट पर ही स्नान करें, संगम नोज की तरफ जाने की कोशिश न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालु वहां जाकर स्नान कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महाकुंभ पर नजर बनाए हुए हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी से 4 बार फोन पर बात की है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *