अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर लगाए गभीर आरोप : रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहते हैं

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार को भी आड़े हाथों लिया। केजरीवाल ने उन्हें राजनीति में आने की चुनौती दी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए?
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, “राजीव कुमार जी को अब पोस्ट-रिटायरमेंट नौकरी चाहिए। जितना नुकसान उन्होंने चुनाव आयोग को पहुंचाया है, उतना किसी और ने नहीं किया। अगर उन्हें राजनीति करनी है तो उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजीव कुमार ने चुनाव आयोग को इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी द्वारा चादरें और पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की ओर से ऐसी भाषा लिखी जा रही है, जो असल में चुनाव आयोग की नहीं हो सकती।” इससे स्पष्ट था कि केजरीवाल चुनाव आयोग पर पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे थे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जानबूझकर यमुना में जहर मिलाकर दिल्ली भेजा। उन्होंने मीडिया से कहा, “दिल्ली को पीने का पानी हरियाणा से मिलता है, और यमुना भी वहीं से आती है। हरियाणा में भाजपा की सरकार है, और उन्होंने यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज दिया।” केजरीवाल ने आगे कहा कि यह दिल्ली जल बोर्ड की सजगता थी कि इंजीनियरों ने पानी को बॉर्डर पर ही रोक लिया और इसे दिल्ली में आने से बचा लिया। अगर यह पानी दिल्ली में आ जाता और पीने के पानी के साथ मिल जाता, तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी। उन्होंने कहा कि इस पानी में इतना जहरीला तत्व था कि दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी उसे साफ नहीं कर पाते और लाखों लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती।
केजरीवाल के इस विवादास्पद बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। यह विवाद तब से बढ़ा, जब केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है और सही तरीके से चुनावों की निगरानी नहीं कर रहा है। अरविंद केजरीवाल का बयान दिल्ली चुनावों में राजनीति का नया मोड़ लेकर आया है। उनके आरोप चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं। इसके साथ ही, यमुना में पानी की गुणवत्ता को लेकर उनकी चिंताएं भी गंभीर हैं, जिनकी जांच की आवश्यकता महसूस हो रही है।

Check Also

वक्फ परिषद के गठन में हिंदू सदस्यों की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : केंद्र से मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *