नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये जाने के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ बुधवार को यहां प्रदर्शन किया।
पार्टी महासचिव सचिन पायलट ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कोई तथ्य नहीं है और ईडी की कार्रवाई ‘राजनीति से प्रेरित’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के पास कोई सबूत नहीं है और वह केवल विपक्ष की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूरे मामले को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रची गई ‘साजिश’ करार दिया। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा डर के कारण “प्रतिशोध की और ओच्छी राजनीति” कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ‘‘भाजपा के दुष्प्रचार को अदालत में चुनौती देगी।” दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार “झूठे आरोपपत्र” दाखिल करके श्री गांधी या फिर कांग्रेस पार्टी को डरा नहीं सकती। उन्होंने कहा, “इस लड़ाई में पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा रहेगा। आज देश में हालात ऐसे हैं कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है।” गौरतलब है कि कांग्रेस ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्यों में ईडी के कार्यालयों और केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी।
