कल शनिवार 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी वित्त वर्ष 2025-26 का बजट

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का भाषण शुरु होगा। यह बजट खास होने वाला है क्योंकि यह उनका लगातार आठवां बजट होगा, जिससे वह इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं। बजट 2025-26 से मध्यम वर्ग और व्यापार जगत को कई उम्मीदें हैं, खासकर टैक्स छूट, महंगाई पर राहत और विकास योजनाओं को लेकर। इस बार का बजट 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है, जो सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है। सरकार को राजकोषीय घाटे को काबू में रखते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सही दिशा में निवेश करना होगा। निर्मला सीतारमण और उनकी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती विकास को गति देना और राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5þ के नीचे बनाए रखना है। बजट तैयार करने में वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, व्यय सचिव, दीपम सचिव, वित्तीय सेवा सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार का अहम योगदान होगा। इस बार बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने अब तक 10 बजट पेश किए थे। वह भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं और 2019 से अब तक लगातार 7 बजट पेश कर चुकी हैं।

Check Also

लोकतांत्रिक भारत: हमारा कर्तव्य, हमारी जिम्मेवारी

(अंबेडकर जयंती विशेष)  जनतंत्र की जान: सजग नागरिक और सतत भागीदारी लोकतंत्र केवल अधिकारों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *