आप के 8 पूर्व विधायकों समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के 8 विधायक और कुछ पूर्व व वर्तमान पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया है, निगम पार्षदों में मुख्य नाम अजय राय का सामने आया है। इस घटनाक्रम ने दिल्ली के चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है और पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आप के जिन प्रमुख नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है, उनमें कई दिग्गज विधायक शामिल हैं।
भावना गौर – पालम से दो बार की विधायक
मदन लाल – कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक
गिरीश सोनी – तीन बार के विधायक
राजेश ऋषि – दो बार के विधायक
नरेश यादव – विधायक
पवन शर्मा – विधायक
रोहित मेहरोलिया – विधायक
बिजेंद्र गर्ग – पूर्व विधायक
अजय राय – निगम पार्षद
इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की राजनीतिक तस्वीर में बदलाव आ सकता है। इनके साथ ही कई अन्य पूर्व और वर्तमान पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Check Also

पहलगाम का सच : दुश्मन बाहर है, लड़ाई घर के भीतर

“पहलगाम हमला: कब सीखेंगे सही दुश्मन पहचानना?” पहलगाम हमला जिहादी मानसिकता का परिणाम है। मोदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *