विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा ये बजट : सीएम योगी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पेश आम बजट की सराहना की। योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट पेश किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री ने इसे ‘ज्ञान’ का बजट बताकर महज चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।
आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा, “वंचितों को वरीयता और अंत्योदय को प्रमुखता देने तथा भारत को तेजी से 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प पथ पर ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का हार्दिक आभार!” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। वित्त मंत्री की ओर से आज पेश आम बजट में पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये तक का ‘टर्म लोन’ देने की योजना उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी
योगी ने कहा, “आज पेश आम बजट ‘स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र की स्थापना का प्रावधान है। निःसंदेह, इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।” मुख्यमंत्री ने आम बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले को मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आमजन की जीवनशैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। योगी ने दावा किया कि आम बजट देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ’एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, “देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे… यह बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है।

Check Also

सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण हटवाने की संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत

फर्रुखाबाद।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस मे भोलेपुर निवासी संदीप सिंह ने दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *