‘‘भाजपा लोगों को मंत्री तो बना देती हैं, लेकिन ओएसडी आरएसएस का होता है : राहुल गांधी’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर है। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर दलितों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज भारत के पावर स्ट्रक्चर्स- शिक्षा, स्वास्थ्य, कॉर्पोरेट या ज्यूडिशरी में दलित वर्ग की कितनी भागीदारी है?
श्रीगांधी ने कहा कि देश के तमाम पॉवर स्ट्रक्चरों में दलित वर्ग की भागीदारी को लेकर सवाल करते हुए उन्होंने कहा -कि आज भारत के पावर स्ट्रक्चर्स- शिक्षा, स्वास्थ्य, कॉर्पोरेट या ज्यूडिशरी में दलित वर्ग की कितनी भागीदारी है? राहुल ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी रिप्रेजेंटेशन की बात करती है, लेकिन भागीदारी के बिना रिप्रेजेंटेशन का कोई मतलब नहीं है। ये बिलकुल ऐसा ही है- जैसे मैंने आपके बीच में से पांच लोगों को स्टेज पर बैठा दिया, लेकिन उनके फैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्टेज पर बैठाने का कोई मतलब नहीं है। मोदी सरकार में भी यही हो रहा है- आप लोगों को मंत्री बना देते हैं, लेकिन ओएसडी तो आरएसएस का होता है।
