नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज राजधानी में मतदान होने जा रहा है, 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता 70 सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। आप तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, जबकि भाजपा और कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 पुलिसकर्मी और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। 3,000 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन निगरानी होगी, और कतार प्रबंधन के लिए फडै ऐप शुरू किया गया है। ‘घर से मतदान’ योजना के तहत 6,980 मतदाता पहले ही वोट डाल चुके हैं। चुनाव प्रचार में ‘आप’ ने मुफ्त सुविधाओं पर जोर दिया, भाजपा ने भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे उठाए, जबकि कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ते का वादा किया। 8 फरवरी को नतीजे बताएंगे कि दिल्ली में ‘आप’ की सत्ता बरकरार रहेगी या बदलाव?
