बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चर्चित रेप मामले में जेल में बंद नवाब सिंह की जमानत के लिए नई याचिका दाखिल की गई है। इस बार अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव और आसिव चतुर्वेदी ने कोर्ट में याचिका पेश की है। कोर्ट ने इस मामले में 6 फरवरी को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।
इससे पहले नवाब सिंह की जमानत याचिका अधिवक्ता कुशल पाठक ने दाखिल की थी। उस याचिका पर कोर्ट ने तीन बार सुनवाई की तारीख तय की थी हालांकि, 3 फरवरी को अधिवक्ता ने वह जमानत याचिका वापस ले ली। इसके तुरंत बाद नए वकीलों की टीम ने दोबारा जमानत के लिए याचिका दाखिल कर दी है।
नाबालिग से रेप मामले में जेल में हैं नवाब
11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग ने रेप के आरोप लगाए थे। चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में उन्हें अरेस्ट किया था। तब से वह लगातार जेल में हैं। बाद में उन पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई। पाक्सो मामले में नवाब को जमानत मिल चुकी है। जबकि गैंगस्टर में जमानत न मिलने से वह अभी जेल में ही हैं।