‘‘केजरीवाल के घर से खाली हाथ लौटी एसीबी टीम’’
‘‘आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ’भाजपा इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। भाजपा विधायकों की खरीद करने वाली और तोड़-फोड़ करने वाली पार्टी है’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने में कुछ घंटे का ही समय बचा हुआ है, लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक गलियारे में गहमा-गहमी बढ़ गई है। बीते गुरुवार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने बीजेपी पर उनके प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर देने का आरोप लगाया था। इन आरोपों पर शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तुरंत एक्शन लिया और एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एसीबी की एक टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा।
खाली हाथ लौटी एसीबी टीम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब करप्शन ब्यूरो टीम पूछताछ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची तो उसे गेट पर ही रोक लिया गया। मौके पर मौजूद केजरीवाल को वकीलों ने कहा कि बिना नोटिस एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ नहीं कर सकती। इस बात पर वकीलों और जांच एजेंसी के अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस भी हुई, लेकिन आखिर में एसीबी टीम को ही खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा। हालांकि भष्टाचार विरोधी जांच एजेंसी ने वापस लौटने से पहले ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल के नाम से पूछताछ का एक नोटिस थमा दिया है।
संजय सिंह ने दर्ज कराई शिकायत
आप पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, ‘पिछले 1.5 घंटे से एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम यहां पर बैठी हुई थी। जब वे यहां आए तब उनके पास न कोई स्टैंप थी, न कोई पेपर था और न ही कोई नोटिस था। उन्होंने ऊपर से निर्देश लिए और 1.5 घंटे में नोटिस बाहर से तैयार होकर मंगवाया गया। वे नोटिस तामील करके गए हैं जिसका हम जवाब देंगे। उधर, आप नेता संजय सिंह ने खुद दिल्ली स्थित करप्शन ब्यूरो के कार्यालय पहुंच 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने के मामले में एक अनजान नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, संजय सिंह का कहना है कि उन्हें व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसे रिकॉर्ड करना संभव नहीं था। हालांकि उन्होंने जिस नंबर से कॉल आया था उसके खिलाफ जांच एजेंसी में लिखित शिकायत दी है।
‘भाजपा इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी’
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। भाजपा विधायकों की खरीद करने वाली और तोड़-फोड़ करने वाली पार्टी है। उन्होंने(भाजपा) महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिराई, क्या उनके बारे में आपको प्रमाणपत्र चाहिए कि वे भ्रष्ट पार्टी नहीं है? हमने उस पूरे मामले की शिकायत खुद से दी है और जांच की मांग की है। हमने वो नंबर दिया है जिससे फोन आया था। उसकी जांच की जाए।
