कन्नौज: कार स्कूल वैन से टकराई, 9 स्कूली बच्चो समेत 11 घायल

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली वैन और कार की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए। घटना में स्कूल वैन में सवार 9 बच्चे और कार में यात्रा कर रही मां-बेटी घायल हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसे में स्कूल वैन में सवार आशीष, आयुष, सेजल, प्रिंस, अंशुमान, दुर्गा और आयशा सिंह समेत 9 बच्चे घायल हुए। वहीं कार में यात्रा कर रही प्रियंका और उनकी बेटी परिणीति भी घायल हो गईं। कार सवार परिवार हरियाणा के अंबाला से प्रयागराज की यात्रा कर रहा था।

सीओ सिटी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां स्कूली बच्चे आशीष और आयुष तथा कार सवार महिला प्रियंका की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।

क्रेन से हटवाए गए वाहन

पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया है। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वर्तमान में सभी घायलों का इलाज जारी है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *