भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण का ऐलान : अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहता हूं

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण ने ऐलान किया है कि वह अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह सपा सुप्रीमों को विधानसभा चुनाव में जीतते देखना चाहते हैं। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने साफ कर दिया है कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। बता दें कि सपा सुप्रीमों यूपी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भीम आर्मी उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला।
चंद्रशेखर ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखनाथ मठ किसी की ठेकेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय से वह खुद भी जुड़े हुए हैं। उन पर भी संत महात्माओं का आशीर्वाद है। भीम आर्मी प्रमुख ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वह गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा था कि पहले सपा ने उनसे ज्यादा सीटें देने की बात कही थी, लेकिन बाद में न के बराबर सीटें देने का ऑफिर दिया। उन्होंने कहा था कि वह अपनी नहीं बल्कि दलितों, पिछड़ों और गरीबों की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। चंद्रशेखर ने यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन करते हुए कहा है कि वह अखिलेश यादव को सीएम बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। हालांकि चंद्रशेखर ने साफ किया कि कुछ मुद्दों पर उन्हें ऐतराज है। सीटों के मामले पर उनकी सपा के साथ सहमति नहीं बन सकी। सपा ने उन्हें न के बराबर सीटों का ऑफर दिया था। चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर रुख नरम करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने यहां तक कह दिया कि गोरखनाथ मठ पर किसी की ठेकेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए है और संतों का भी उन पर आशीर्वाद है।

Check Also

समाज और देश के दुश्मन हैं लोगों को बांटने वाले नेता,झारखंड को लूटने वालों को जनता देगी जवाब : सीएम योगी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) झारखंड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *