फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी टेट के मद्देनजर डीएम ने आज जिले के विभिन्न केन्द्रों में औचक निरीक्षण कर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का जायजा लिया।
आपको बताते चलें कि आज दो पालियों में चली यूपी टेट की परीक्षा के मद्देनजर आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जीजीआईसी, जीआईसी, सेंट लारेंस स्कूल, सिटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज, भारतीय पाठशाला, एन0ए0के0पी0 महाविद्यालय, बद्री विशाल डिग्री कॉलेज, के0आर0रस्तोगी इण्टर कॉलेज फर्रूखाबाद आदि का निरीक्षण कर प्रथम पाली में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कन्ट्रांेल रूम के माध्यम से सभी कक्षों की विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी केन्द्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है। सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए। सभी केन्द्रों पर सकुशल नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
Check Also
ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …