‘‘प्लेटफॉर्म बदलने से मची भगदड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे की आई शुरुआती जांच रिपोर्ट’’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार 15 फरवरी की रात कुछ लोगों के लिए काल बनकर आई। ये वो तारीख है जिसे शायद कोई नहीं भूल सकेगा। एक हादसे ने कई घरों को तबाह कर दिया। शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। इस घटना की रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। इस बीच हादसे को लेकर रेल मंत्रालय की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई है। रेलवे ने माना प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ के लिए अप्रत्याशित भीड़ आ रही है। इसलिए कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था पिछले कई दिनों से की गई है। कल 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद घटना घटी. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर आनेवाली थी। महाकुंभ जाने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे। गाड़ी आने में अभी कुछ देरी थी। इसी बीच प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14 से यात्री प्लेटफॉर्म 12 की तरफ जाने लगे। इससे सीढ़ियों पर भगदड़ मची और दर्दनाक हादसा हुआ।
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा था कि रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। बताया जा रहा है कि हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो इसकी जांच कर रही है, वहीं जल्द ही एक विस्तृत आधिकारिक रिपोर्ट जारी की जाएगी।
