योगी सरकार की सख्ती : लापरवाही पर 44 डीआईओएस समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस, हड़कंप

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व सुविधाएं सुधारने के लिए नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। पर, कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक व डीआईओएस इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इस पर विभाग ने लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर समेत 44 जिलों के डीआईओएस सहित 100 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। अधिकारियों को निरीक्षण कर परख एप पर निरीक्षण आख्या भी अपलोड करने के निर्देश हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, डीआईओएस द्वितीय, जिला समन्वयकों को दस-दस व डीआईओएस को 20 विद्यालयों का मासिक निरीक्षण करना है। जनवरी में अधिकतर संबंधित अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने ऐसे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, छह जिलों के डीआईओएस द्वितीय व 51 जिलों के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण न करने का औचित्य सहित कारण उपलब्ध कराएं। आगे लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निरिक्षण कराना सुनिश्चित करें।

Check Also

अच्छी खबर : पहली बार निःशुल्क लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

फर्रूखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी पावर कार्पोरेशन द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *