नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन : रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  भारतीय युवा कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का पुतला भी जलाया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दावा किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ हुई, वो हादसा नहीं, बल्कि ‘‘नरसंहार’’ है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब लोग भगदड़ में मर रहे थे तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ें छिपाने में जुटे हुए थे। इस देश के रेल मंत्री सिर्फ रील बनाने में मशग़ूल रहते हैं।’’ चिब ने कहा, ‘‘वैष्णव को नैतिक रूप से अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द अपना इस्तीफा देना चाहिए।’’ दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने यह भी कहा कि रेल मंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या फिर सरकार को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। बीती शनिवार शाम को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भारी भीड़ के उमड़ने के कारण नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

Check Also

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट : आतंकवाद का करारा जवाब करेंगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *