शहीद को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

‘‘थाना मेरापुर के क्षेत्र दुल्लामई में पहुंचा शहीद का शव’’
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
आज सुबह 71 इंजीनियर रेजीमेंट में शहीद सुनील कुमार जवान का शव आज सुबह 9ः00 बजे उनके गांव दुल्लामई में पहुंचा। शव के पहुंचते ही गांव में चीख पुकार मच गई, क्षेत्र के ग्रामीण आसपास के गांव के ग्रामीण सूचना मिलते ही गांव में शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र वासियों ने नाम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
शहीद के शव के साथ आए मनजिंदर सिंह नायक, सूबेदार मनजिंदर सिंह, हवलदार अरुण कुमार ने बताया कि पानी के टैंक में विस्फोट होने से दो जवान शहीद हुए हैं। ग्राम दुलामई निवासी नायक सूबेदार सुनील कुमार तथा बिहार प्रांत के जिला गया निवासी संतोष कुमार शहीद हुए हैं। फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट से आए नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह की अगुवाई में छह गार्ड द्वारा शहीद को अंतिम सलामी दी गई, गांव वालों ने शहीद की अंतिम विदाई पर शहीद के जयकारे सुनील भैया जिंदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा सुनील कुमार का नाम रहेगा, देश का फौजी कैसा हो सुनील कुमार जैसा हो के नारे लगाते रहे। पिता राज बहादुर ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सांसद के सामने गांव की रोड का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग की तथा अपने पुत्र के लिए नौकरी की मांग की। नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह ने शहीद के पिता राजबहादुर को राष्ट्रीय ध्वज को सौपा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रिय दर्शी, जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी,सांसद मुकेश राजपूत सहित अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,उप जिलाधिकारी सदर सहित ने पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प और चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा भूत पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य भी मौजूद रहे।
वही शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे जिले के प्रभारी एवम् पर्यटनमंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने पिता राम बहादुर प्रजापति को 15 लाख रुपए तथा पत्नी रेखा को 35 लाख रुपए की राज्य सरकार की तरफ से चेक को प्रदान किया। साथ केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलने का आश्वाशन दिया तथा वादा किया। संपर्क मार्ग को शहीद के नाम से जोड़ा जाएगा।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *