कन्नौज : शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। बाबा गौरीशंकर मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।

मंदिर कमेटी ने व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुरुष और महिला भक्तों के लिए अलग-अलग कतारें बनाईं। भक्तों ने गंगा स्नान के बाद फूल, बेलपत्र, धतूरा और दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। एसपी बिनोद कुमार के निर्देश पर मंदिरों के आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया। क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया।

डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने लगातार मंदिरों का दौरा किया। अधिकारियों ने भी भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए।

Check Also

योगी सरकार की सौगात: पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में 26 फीसदी की बढ़ोतरी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) योगी सरकार ने प्रदेश में पीआरडी स्वयंसेवकों को सौगात देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *