फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिलेभर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अपरा काशी के नाम से प्रसिद्ध फर्रुखाबाद में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े।महाभारत कालीन पांडेश्वर नाथ मंदिर में सुबह तड़के ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। रेलवे रोड तक फैली श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर प्रांगण को शिवमय कर दिया। भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।नगर के अन्य प्रमुख मंदिरों—कोतवालेश्वर नाथ शिवालय, नागेश्वर नाथ शिवालय, कालेश्वर नाथ शिवालय, महाकाल मंदिर, तामेश्वर महादेव मंदिर, द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर, मोटे महादेव मंदिर, पुटरी शिव मंदिर और श्रृंगीरामपुर शिवालय में भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया, और रुद्राभिषेक व भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा।
महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पांचाल घाट पर गंगा स्नान किया और मंदिरों में रुद्राभिषेक कर शिव आराधना की। गंगा तट पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न मंदिरों में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पॉइंट्स की जांच की और सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। भीड़ कोनियंत्रण के लिए जगह-जगह फोर्स और बैरिकेडिंग की गई।
इसके अलावा मंदिर कमेटियों से समन्वय कर स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) की तैनाती की गई, ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें। ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसके लिए मंदिरों के बाहर पुलिस ने वाहनों की पार्किंग को नियंत्रित किया।महाशिवरात्रि पर जिलेभर के शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना और शिव बारात के आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना की। नगर के कोने-कोने में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और पूरा शहर शिवमय हो गया।