सोनभद्र में फ्लोराइड युक्त पानी पर भड़के अखिलेश,बोले : भाजपा को लोगों के दुख-दर्द से मतलब नहीं

‘‘अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में फ्लोराइड युक्त जहरीले पानी की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। एनजीटी के आदेश के बाद भी यहां के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं। जिले के करीब 276 गांवों की आबादी फ्लोराइड युक्त पानी पी रहे है। तमाम शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला. जिले के कई गावों के पानी में मानक से 5-6 गुना ज्यादा फ्लोराइड पाया गया है।
इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है साथ ही मीडिया की एक एक रिपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि क्या इस रिपोर्ट को भी उप्र सरकार झूठा साबित करेगी?
अखिलेश ने अपनी पोस्ट में कहा ‘अब क्या सोनभद्र जिले के पानी में फ्लोराइड की खतरनाक मात्रा और उसके जानवेला बुरे असर के बारे में भी दिल्लीवाले एनजीटी की रिपोर्ट को उप्र सरकार झूठा साबित करेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने फ्लोराइड की समस्या से ग्रसित सोनभद्र, उन्नाव और रायबरेली के गांवों के लिए आरओ के सुरक्षित पेय योग्य जल की व्यवस्था की थी, लेकिन बीजेपी सरकार ये भी निरंतर नहीं रख सकी। इसके आगे सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी को जनता के दुख-दर्द उनकी परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है। पार्टी को कोई मतलब नहीं कि लोग किस मुसीबत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी संवेदनहीन-हृदयहीन सत्ताकामी लोगों का एक स्वार्थ समूह से ज्यादा कुछ नहीं है। दरअसल फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। कोई मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तो किसी की हड्डियां कमजोर होने के चलते वो चलने फिरने में असमर्थ हैं। कई लोगों की हड्डियां कमजोर और टेढ़ी हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में लोग बिस्तर पर हैं। वहीं बच्चों पर भी इसका खतरनाक असर पड़ रहा है। बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं।

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *