पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर आमादा भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

‘‘सरकारी संस्थाओं के निजी क्षेत्र में चले जाने से पीडीए को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का अवसर नहीं मिलता है।‘‘
‘‘अपने चंदे, मुनाफा और लाभ के लिए भाजपा सब कुछ पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने को तैयार भाजपा‘‘
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर आमादा है।
अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा, “भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियां और आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है। पहले केन्द्र की भाजपा सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा। अब उसी रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकारें पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर अमादा है। सरकार निजीकरण की आड़ में अरबों की सम्पत्तियां पूंजीपतियों को देना चाहती है।“ अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। भाजपा पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को नौकरियों और आरक्षण से दूर करने के लिए हर दिन नए-नए षड्यंत्र रच रही है। इनकी नीति पीडीए विरोधी है। वह पीडीए से नफरत करती है। उन्होंने कहा कि निजीकरण से सरकारी नौकरियां खत्म हो जाती हैं। निजी क्षेत्र मनमानी करके महंगाई बढ़ाते हैं, जिसका असर आम जनता पर पड़ता है। इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं के निजी क्षेत्र में चले जाने से पीडीए को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का अवसर नहीं मिलता है। सरकार “लूट, झूठ और बेईमानी की नीति“ पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति के खिलाफ कर्मचारी और आम जनता सभी हैं। लेकिन अपने चंदे, मुनाफा और लाभ के लिए भाजपा सब कुछ पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने को तैयार है।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *