अभियान अंतर्गत जांच हेतु दो नमूने लिये
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व के मिलावट खोरों के विरुद्ध आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत दो नमूने जांचे गये।
बतादें कि आज एफएसडीए के अधिकारी शिवदास सिंह,विनोद कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत एंव अरुण कुमार मिश्र ने खोया मण्डी चौक पर छापेमारी की। जहां खोया आढ़ती संजय दीक्षित पुत्र जगदीश प्रसाद के यहां एक नमूना लिया । इसके बाद गौरव टण्डन पुत्र अरुण कुमार टण्डन के प्रतिष्ठान से खोये का एक नमूना लिया। इसके अलावा 25 किलाग्राम खोये को मौके पर नष्ट कराया।