युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव ने सांसद नरेश उत्तम का फूल माला एवं शाल उढ़ाकर किया भव्य स्वागत

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल का आगमन फर्रुखाबाद जनपद में हुआ जहां उनका समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की मौजूदगी में जगह-जगह पर स्वागत किया। युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ सिरौली में अपने गेस्ट हाउस पर सांसद नरेश उत्तम का फूल माला एवं शाल उढ़ाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही शंशाक सक्सेना व जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने अपने तमाम साथियों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, वरिष्ठ नेता जे पी वर्मा, प्रदेश सचिव मंदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष रोमित सक्सेना, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ,जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मो इजहार खां,विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र यादव, जिला सचिव एवं सभासद विजय अनुरागी, विनीत कटियार आदि लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके उपरांत रोहिल्ला चौराहे पर उनका नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद मनोज यादव एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदाबाद हरीश यादव ने स्वागत किया। इसके उपरांत युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ सिरौली में अपने गेस्ट हाउस पर सांसद नरेश उत्तम का फूल माला एवं शाल उढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नरेश उत्तम पटेल ने युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा में तमाम साथियों के समक्ष पीडीए की चर्चा व महत्व से अवगत कराया ,उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए सभी पीडीए के लोगों को एकजुट रहने की अपील की व पर्चे वितरित किए। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ सपा नेता श्री राजेंद्र सिंह यादव आज लोग मौजूद रहे। इसके उपरांत नवाबगंज स्थित गेस्ट हाउस में कायमगंज विधान सभा प्रभारी सर्वेश अंबेडकर ने पूर्व नगर अध्यक्ष विजय यादव के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ अशोक अंबेडकर, रवि यादव, राजपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने चहेते नेता के साथ फोटो खींचने एवं सेल्फी लेने की होड लगी रही।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *