फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व के मिलावट खोरों के विरुद्ध आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 4 नमूने जांचे गये।
बतादें कि आज एफएसडीए के अधिकारी शिवदास सिंह,विनोद कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत एंव अरुण कुमार मिश्र ने 4 व्यापारियों के यहां छापा मारा। जहां अंबेडकर नगर नरकसा से वैभव बंसल की दुकान पर 78010 रुपये का सरसों तेल सीज कर दिया। खोया मंडी चौक 15 किलो खोया नष्ट किया। दूध फेरी विक्रेता का नमूना भरा। हजारीलाल मिष्ठान भण्डार पर गुजिया का नमूना भरा।
