‘‘रणधीर बेनीवाल को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर‘‘
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाई आनंद कुमार की जगह नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है।
मायावती ने ट्वीट कर बताया कि भाई आनंद कुमार पार्टी के मूवमेंट और हित में एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, ऐसे में आनंद कुमार पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद रहेंगे। जबकि उनकी जगह यूपी के सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाता है। मायावती ने आगे लिखा कि ऐसे में अब रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल ये दोनों मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों में जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी उम्मीद करती है कि ये लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से हटा दिया था। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मई में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मायावती ने एक बार फिर उनको कोऑर्डिनेटर बनाया था। मायावती ने 2 मार्च 2025 को आकाश आनंद को पद से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निकाल दिया था। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के राजनीतिक पतन का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ हैं। इन दिनों बसपा में जबरदस्त पारिवारिक कलह मची है। इस कारण सियासी स्तर पर भी उसकी किरकिरी हो रही है।
