बाबा साहब के विचारों और उनकी सोच का अपमान कर रही है भाजपा : श्यामलाल पाल

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भाजपा नीत ’डबल इंजन’ की सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए शनिवार को कहा कि यह बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों और उनकी सोच का अपमान कर रही है। अमेठी के घटकौर में समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा को संविधान विरोधी करार दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश में सामंतशाही व्यवस्था लागू करना चाहती है और उसे संविधान में भरोसा नहीं है। श्रीपाल ने कहा कि जिस संविधान को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने बनाया है, वो संविधान खतरे में है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य की सरकार बाबा साहब के विचारों और उनकी सोच का अपमान कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान बचाने की मुहिम छेड़ दी है और आज इसी के तहत समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर इस सामंतवादी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन कर रहे हैं। श्रीपाल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां पर सभी धर्मों का सम्मान होता है और सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं, त्योहार मनाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *