कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले कांग्रेसी : राशिद अल्वी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में थे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान उन लोगों को टारगेट पर लिया, जो कांग्रेस में होकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि ऐसे लोगों को निकाला जाना चाहिए, जिससे पार्टी मजबूत हो। राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सहमति जताई है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान राशिद अल्वी ने कहा, “मैं राहुल गांधी की बात से सहमत हूं। कांग्रेस पार्टी में भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन लोगों ने कांग्रेस को वोट दिलाने के लिए मुसलमानों में पैसे बांटे, ताकि भाजपा यह चुनाव जीत जाए। मैं समझता हूं कि राहुल गांधी ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालें। कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं वाले राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले सारे वर्कर, नेता बहादुर हैं। अगर सभी को समान अवसर और काम करने का मौका दिया जाए तो परिणाम यकीनन अच्छा निकलेगा। बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो घर बैठे हुए हैं। ऐसे लोगों को मौका दिया जाना चाहिए।“ गणित इस्लाम के जरिए दुनिया में आया, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “देखिए राजनीति में इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है और सारे मजहब में बहुत बड़े-बड़े गणितज्ञ हुए हैं। इसके अंदर कहीं कोई दो राय नहीं है। दिल्ली सरकार द्वारा महिला समृद्धि योजना शुरू करने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा धोखा दे रही है, क्योंकि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे। लेकिन, अब बीपीएल के क्राइटेरिया के तहत दिया जाएगा, यह धोखा नहीं तो क्या है? भाजपा जो चुनाव से पहले वादा करती है, उसे पूरा नहीं करती। यह दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा है। कर्नाटक बजट पर भाजपा का तंज कि कांग्रेस पार्टी को अपना नाम बदलकर मुस्लिम लीग पार्टी रख लेना चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “अब तक तो यह मुगलों के नाम को बदलने में लगे थे अब कांग्रेस पार्टी का नाम बदलना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। जबकि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान करने में लगी हुई है।“ दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा खारिज करने के मामले में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, जब यह आम आदमी पार्टी में थे तो दूसरी पार्टी के लिए कुछ बोलते थे। अब यह भाजपा में हैं। अगर कल यह किसी और पार्टी में चले जाते हैं, तो क्या गारंटी हैं कि कुछ नहीं बोलेंगे। मैं समझता हूं कि उन्होंने जो भी बयान दिया था, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Check Also

पहलगाम हमले के गुनहगारों को मिलेगा करारा जवाब, जल्द ही नतीजे दिखेंगे : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *