एफएसडीए ने कचरी व पापड़ का लिया नमूना

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • गल्ला मण्डी, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता नीरज सक्सेना पुत्र सतीश सक्सेना) से खाद्य पदार्थ कचरी का एक नमूना संकलित किया गया।
  • पुरानी गल्ला मण्डी, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता दीपक राठौर पुत्र उमेश चन्द्र राठौर) से खाद्य पदार्थ कचरी का एक नमूना संकलित किया गया।
  • पुरानी गल्ला मण्डी, नोनियमगंज, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स वैष्णो किराना स्टोर (खाद्य कारोबारकर्ता चन्दकिशोर पुत्र श्री छदामी लाल) से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना संकलित किया गया।
  • अचरा तिराहा, नवाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान श्री बाला जी मिष्ठान भण्डार (खाद्य कारोबारकर्ता विपिन गुप्ता पुत्र राम औतार) से खाद्य पदार्थ पेड़ा का एक नमूना संकलित किया गया।
  • नवाबगंज तिराहा, नवाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबार कर्ता ओमपाल सिंह पुत्र राम लड़ैते) से खाद्य पदार्थ पेड़ा का एक नमूना संकलित किया गया।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *