फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली एंव रमजान के महीने में शांति और सौहार्द बनाए रखें। यह बात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने तब कही जब वह शहर क्षेत्र के कोतवाली फर्रुखाबाद में निरीक्षण करने निकले।
उन्होने कहा कि सभी हिन्दू भाई होली के त्यौहार को धूम-धाम से मनायें। किसी तरह की हुड़दंग न करें। सभी धर्मों का आदर कर गंगा जमुनी तहजीब को निभायें। वहीं मुस्लिम भाई भी अपने रमजान के महीने में होली पर्व के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज को पढ़ें। अपनी नजदीकी मस्जिद में या घर पर ही नमाज को अदा करें। जिससे हिन्दू -मुस्लिम में गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे।
