पूरे देश में कैंसर फैला रहा आरएसएस : बापू के परपोते तुषार गांधी के बयान पर मचा बवाल

‘‘देश की आत्मा कैंसर से ग्रस्त है और इसे आरएसएस का परिवार फैला रहा है।‘‘
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी एक बयान ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दिया है। बता दें कि केरल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को “कैंसर” कहा। उनके इस बयान के बाद आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। तुषार गांधी ने कहा कि देश की आत्मा कैंसर से ग्रस्त है और इसे आरएसएस का परिवार फैला रहा है। हालांकि विरोध के बावजूद तुषार गांधी अपने बयान पर अड़े रहे और उन्होंने उसे वापस नहीं लिया।
तुषार गांधी का बयान और प्रदर्शन
वहीं तुषार गांधी के बयान के बाद,आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के बाद जब तुषार गांधी अपनी कार में लौट रहे थे, तो प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार के सामने आकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने तुषार गांधी से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने का आग्रह किया, लेकिन तुषार गांधी अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने पुलिस को बुलाया, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को उनकी कार के सामने से हटा दिया। इसके बाद तुषार गांधी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
तुषार गांधी कौन हैं?
आपको बता दें कि तुषार गांधी का पूरा नाम तुषार अरुण गांधी है। वे महात्मा गांधी के पड़पोते हैं। उनके पिता का नाम अरुण मणिलाल गांधी है। तुषार गांधी ने गुजरात के वडोदरा में महात्मा गांधी फाउंडेशन नामक एक एनजीओ की स्थापना की है। उनका परिवार मुंबई में रहता है। तुषार गांधी ने हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था।
तुषार गांधी की किताबें और फिल्में
तुषार गांधी ने साल 2007 में “लेट्स किल गांधी” नामक एक नॉनफिक्शन किताब लिखी थी, जो भारत में बेस्ट सेलर बन गई थी। इसके अलावा, मार्च 2005 में उन्होंने दांडी मार्च की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी। तुषार गांधी कमल हसन द्वारा निर्देशित फिल्म “हे राम” में भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा, साल 2009 में उन्होंने अपनी जीवन पर आधारित फिल्म ‘रोड टू संगम’ में भी अभिनय किया था।
तुषार गांधी के अन्य कार्य और परिवार
साल 2019 में तुषार गांधी ने महाराष्ट्र के जलगांव में गांधी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर के रूप में कार्य शुरू किया। उन्होंने “द लॉस्ट डायरी ऑफ कस्तूर, माई बा” नामक किताब भी लिखी थी, जो 2022 में हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित हुई थी। तुषार गांधी की पत्नी का नाम सोनल देसाई है, और उनके दो बच्चे हैं। उनका बेटा विवान गांधी और बेटी कस्तूरी गांधी है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम कस्तूरी कस्तूरबा गांधी के नाम पर रखा है। तुषार गांधी का यह बयान और उनके द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय राजनीति और समाज में एक बड़ा विवाद पैदा कर रहा है। हालांकि उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए किसी भी प्रकार की माफी नहीं मांगी, लेकिन इसने उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को एक नई दिशा दी है। इस मामले में दोनों पक्षों के विचार अलग-अलग हैं, और यह बहस अब व्यापक रूप से चर्चा में है।

Check Also

वक्फ परिषद के गठन में हिंदू सदस्यों की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : केंद्र से मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *