महाबोधि महाविहार को मुक्त करो-मुक्त करो
महाबोधि महाविहार के समर्थने में उतरे सपा नेता डा0 नवल किशोर शाक्य
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाबोधि महाविहार में ब्राहमण पुजारियों के विरोध में लगातार बुद्विस्टों का आंदोलन चल रहा है। जिसके समर्थन में भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देने वाले फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य समर्थन में उतर आयें है।
डा0 नवल किशोर शाक्य ने समस्त बुद्ध के अनुयायियों के साथ सड़क पर उतर कर महाबोधि महाविहार मुक्त करो -मुक्त करों के नारे लगाये। जिसके बाद उन्होने कहा कि महाबोधि महाविहार पूर्ण रुप से बौद्धों को सौपा जाए।