कन्नौज : धूम धाम और जोश-ओ-खरोश से मना 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

इस बार की थीम रही अबकी बार 80 फीसदी पार

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
जनपद में 12वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मताधिकार सभी का अधिकार। मतदाता बन लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। देश का भविष्य आपके शत प्रतिशत मतदान पर निर्भर। एक-एक वोट बहुमूल्य है एवं निर्णायक भूमिका निभाता है।  यह उद्गार आज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस  के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित सभी को शपथ ग्रहण कराई, जिसके उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व का बोध कराते हुए एक ऑडियो उपस्थित सभी के द्वारा सुना गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस लोकतंत्र में हम सभी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही मताधिकार एवं मतदाता बनने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। जिसका प्रयोग करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ-साथ अपने समाज ग्राम एवं अन्य स्थानों पर जहां हम रहते हैं उस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से ना वंचित रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदाता बनना आवश्यक है उसी प्रकार जो व्यक्ति, बेटी व नयी बहू  गांव कुनबे में सम्मिलित हुई है या कोई अन्य परिवार किसी स्थान से विस्थापित होकर नए स्थान पर बसा है उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह वोटर लिस्ट में संशोधन कराते हुए नामों को जोड़ें व घटाएं, जिससे वोटर लिस्ट संशोधित हो सके एवं सही वोटर वोट देकर जन प्रतिनिधि का चुनाव निष्पक्ष रुप से करा सकें। उन्होंने कहा कि  दान कई प्रकार के होते हैं परंतु मतदान एक ऐसा दान है जो बिना पैसे का होता है और सभी को एक समान मिलता है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी 11 मतदान का महत्व समझाते हुए कई उदाहरण दिए एवं बताया कि भारत उन प्रथम देशों में आता है जिन्होंने मतदान का सार्वभौमिक अधिकार प्रत्येक भारतीय को दीया है। उन्होंने उपस्थित जनता को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने संदेश देते हुए बताया कि कोई भी मतदान करने से डरा रहा हूं या किसी अमुक व्यक्ति को वोट देने हेतु धमका रहा हो, ऐसे व्यक्ति की शिकायत आप 112 पर करें, जिसपर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के प्रलोभन जैसे शराब या नगद राशि दे रही है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सभी घर से कदम निकाले और घर से लेकर बूथ तक हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा भी बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनता को मतदाता बनने और जो  मतदाता है उनको मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु किया जाता है। उन्होंने कहा की एक-एक मतदान निर्णायक होता है और अपनी महती भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम सभी कठिनाई उठाते हुए सारे कार्य करते हैं उसी प्रकार प्रण लेकर मतदान भी अवश्य करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका में दो बार 1 वोट से 2 राष्ट्रपति जीते हैं एवं एक वोट के कारण ही आज अमेरिका की राष्ट्रभाषा अंग्रेजी है। उन्होंने इसी के साथ सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि इस बार हो शत प्रतिशत मतदान इस हेतु सभी लोग अपने घरों से निकलें व मतदान करें जिससे सशक्त सरकार का चयन हो सके। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री द्वारा भी 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को मनाने की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया एवं इससे पूर्व छात्र विकास यादव द्वारा आल्हा गायन के माध्यम से मतदान करो का संदेश दिया।  उन्होंने आह्वान किया “अबकी बार 80 पार’  विकल्प का आशय था कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत किसी भी दशा में 80 प्रतिशत से कम नही होना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाताओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से एक कठपुतली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रंगोली, संगीत, गीत, भाषण, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी समानित कर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोमतीदेवी गल्र्स इ0का0 कन्नौज के 03 बच्चों को द्वितीय स्थान पर राजकीय अभिनव विद्यालय, गंगधरापुर के 03 बच्चों को एवं 07 अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिए एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी यादव पुत्री श्री शिवनाथ यादव, रा0 अभिनव विद्यालय, गंगधरापुर को, द्वितीय स्थान पर बॉबी पुत्र श्री राम कुमार लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज कन्नौज को, तृतीय स्थान पर अनन्या मौर्य पुत्री श्री संतराम कुशवाहा सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज को एवं अन्य 07 अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक पुत्र श्री उमेश कुमार लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान, आकृति कुशवाहा पुत्री श्री चंद्रशेखर कुशवाहा सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज को द्वितीय स्थान, तनवी श्रीवास्तव पुत्री श्री दीपू श्रीवास्तव सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज को तृतीय स्थान एवं प्रिया जोशी, हर्षित, प्रियंका, रवि शर्मा, लकी यादव, मोहम्मद अरबाज एवं साइना बानो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए एवं कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकास खण्ड कन्नौज द्वितीय स्थान विकास खण्ड जलालाबाद एवं तृतीय स्थान विकास खण्ड उमर्दा के शिक्षकों को एवं सर्वश्रेष्ठ बी0एल0ओ0 संजीव कुमार, उमा देवी,मंजू लता सैनी, अभिजीत कुमार एवं शाहिदा बेगम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नयें मतदाता बने 11 युवा मतदाताओं को पहचान पत्र का भी वितरण किया गया एवं प्रशस्ति पत्र अन्य विधाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिए गए। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री गजेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य निर्वाचन कर्मचारी व छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *